लखनऊ | संजोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा राय उमानाथ बलि सभागार में "समय सम्मान 2020" का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की 42 हस्तियों को सम्मानित गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे लोगो को प्रोत्साहित करने का है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मन कामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी जी और भाजपा अवध प्रांत की उपाध्यक्ष डाक्टर श्वेता सिंह रही । दीप प्रज्वलन के बाद स्वरा त्रिपाठी, रूबल, अदिति, आयुष, आव्या, अन्या और सूर्यान्श ने गणेश वंदना और दूसरे रंगारंग सांस्कृतिक पेश किए।
"समय सम्मान 2020" में आर्ट एंड कल्चर - बीना सिंह, बिजनेस विमेन - अनिता श्रीवास्तव, जया मिश्रा, कुकिंग - संध्या गर्ग, शिक्षा - सुराभी शर्मा, रीना त्रिपाठी अनुराग राय, फैशन एंड मॉडलिंग - अर्चिशा श्रीवास्तव, शैली राज पांडये, स्टार किड्स- रूबल जैन, अदिति जायसवाल, गायकी - संजोली पांडेय, अंजू पांडेय, सामाजिक कार्य - सीमा कौशिक, युक्ता अवस्थी, दीपक कुमार, उत्कर्ष, पंकज श्रीवास्तव, गुंजन वर्मा, स्पेशल चाइल्ड - अपूर्व श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स- देवांश गौर, स्टार किड्स - आव्या सक्सेना, अन्या मदार, विमेन फॉर वर्थ- रीता सिंह, स्वाति शर्मा, मीनाक्षी सिंह, सत्या सिंह, वर्णिका शुक्ला, फैशन एंड डिजाइनर - नेहा सिंह, श्रेया सिंह चौहान, हेल्थ अवेयरनेस- चन्द्र प्रभा, डाक्टर अभिषेक सिंह, कविता और साहित्य - डाक्टर श्वेता श्रीवास्तव, पल्लवी विनोद, डाक्टर रचना सिंह, मेडिकल हेल्थ- विशाल सिंह, पत्रकारिता - कुमार कार्तिकेय, नीलम सिंह, आलोक राजा, सौरभ दुबे, अस्मर रिजवी, फोटोग्राफी - डाक्टर तूलिका साहू को दिया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में बाबू सुंदर सिंह इंसिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, सूचना विभाग के राजेश राय, रश्मि मिश्रा, श्रीधर मिश्रा, मोनिका श्रीवास्तव, सुष्मिता मजूमदार उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक अनुराग महाजन थे। कर्यक्रम का संचालन पूजा, आशी, मुग्धा और मेहुल ने किया।
राय उमानाथ बलि सभागार में "समय सम्मान 2020" का आयोजन